
मयंक चावला/संतोष देव गिरि
आगरा/मिर्जापुर 20 मई 2025:
यूपी के आगरा व मिर्जापुर जिले में हुए दर्दनाक हादसों में तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। आगरा में ग्वालियर हाइवे पर भिड़ंत के बाद ट्रक में आग भड़क उठी। उसी में फंसे रह गए ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे के बाद हाइवे घण्टों जमा रहा। इधर मिर्जापुर में बाइक बेकाबू होकर सड़क से उतरी और दीवार से टकरा गई। यहां मामा-भांजे ने दम तोड़ दिया।
ग्वालियर हाइवे पर खराब खड़े ट्रक से भिड़ा कंटेनर, दूसरे ट्रक का ड्राइवर भी झुलसा, जाम रहा हाइवे
आगरा: जिले से गुजरने वाले ग्वालियर हाईवे पर सेतिया पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की सुबह दिल्ली से कॉस्मेटिक का सामान लेकर जा रहा कंटेनर सड़क पर पहले से खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गया। तेज ठोकर में कंटेनर में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और आग भड़क उठी। आग की लपटों में घिरे कंटेनर के भीतर उसका चालक मोहर सिंह जाटव बाहर नहीं निकल सका। उसकी जलकर मौत हो गई। खराद खड़े ट्रक के चालक सिमरजीत के अनुसार वो रायपुर जा रहा था तभी इसी जगह आगे चल रहे ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगा दी। ठोकर के बाद ट्रक खराब हो गया था। सुबह उसकी ट्रक में कंटेनर टकरा गया। आग ने उसकी ट्रक को भी चपेट में लिया वहीं सिमरजीत सिंह भी मामूली रूप से झुलस गया। हादसे के बाद एसीपी सैया देवेश सिंह मौके पर पहुंचे। यहां दमकल विभाग ने ट्रक में लगी आग बुझाई व पुलिस ने झुलसे सिमरजीत को सीएचसी में भर्ती कराया है। दुर्घटना के बाद कई घण्टे तक हाइवे जाम रहा।
मिर्जापुर के लालगंज क्षेत्र में रोड पर कुत्ता सामने आने से बेकाबू बाइक दीवार से टकराई
मिर्ज़ापुर: सोमवार की देर रात सड़क दुर्घटना लालगंज थाना के बरौधा पुलिस चौकी अंतर्गत दिघुली गांव के पास हुई। यहां रोड पर अचानक कुत्ता सामने आने से बाइक बेकाबू होकर एक घर की दीवार से टकरा गई। इस बाइक पर दिघुली गांव में ही रहने वाले सुंदर कोल व उनका भांजा लवकुश कोल और उनका साथी धर्मेंद्र सवार था। ये तीनों लोग बाइक से ग्राम लालापुर में रहने वाले रिश्तेदार के घर गए थे। मुलाकात के बाद रात को वापस गांव लौट रहे थे। बाइक सवार गांव के पास पहुंच रहे थे कि रोड पर सामने कुत्ता आ गया। उसे बचाने के चक्कर में बाइक लहराकर सड़क से उतरी और दीवार से टकरा गई। हादसे में सुंदर व लवकुश ने दम तोड़ दिया वहीं धर्मेंद्र का उपचार चल रहा है। एक साथ दो मौतों से परिवार सदमे की हालत में है।
 
				 
					





