Uttar Pradesh

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद लखनऊ पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भव्य स्वागत

लखनऊ, 20 मई 2025:

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचने पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का मंगलवार को भव्य स्वागत किया गया। अमौसी एयरपोर्ट से लेकर गोमतीनगर तक भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, एनसीसी कैडेट्स और आम नागरिक तिरंगा हाथ में लेकर उनका स्वागत करते दिखे।

राजनाथ सिंह गोमतीनगर स्थित एक निजी अस्पताल की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद उन्हें रिसीव किया। इस कार्यक्रम में दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, जेपीएस राठौर, पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, सांसद संजय सेठ, सुधांशु त्रिवेदी, मेयर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी मुकेश शर्मा, विधायक नीरज बोरा, ओपी श्रीवास्तव सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि रक्षा मंत्री ने 11 मई को लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का वर्चुअल उद्घाटन भी किया था, जहां उन्होंने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी थी। ऑपरेशन सिंदूर के सफल संचालन के बाद रक्षामंत्री का ये पहला लखनऊ दौरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button