
बीकानेर, 22 मई 2025:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मई को राजस्थान के बीकानेर में देश के 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में बनाए गए 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने बीकानेर-मुंबई के बीच एक नई ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई और देशनोक स्थित अमृत स्टेशन का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर एक बड़ा आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर महायज्ञ चल रहा है। उन्होंने बताया कि 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कर मॉडर्न ट्रांसपोर्टेशन हब में बदला जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा, “उन गोलियों ने पूरे देश का सीना छलनी कर दिया था।” कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बीते 11 वर्षों में रेलवे में ऐतिहासिक निवेश और सुधार हुए हैं।
उत्तर प्रदेश के जिन 19 स्टेशनों का लोकार्पण हुआ, उनमें बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गोला गोकरननाथ, बरेली सिटी, इज्जतनगर, सहारनपुर, फतेहाबाद समेत कई प्रमुख स्टेशन शामिल हैं। पीएम मोदी ने करणी माता मंदिर में पूजा अर्चना कर दिन की शुरुआत की और नाल एयरबेस भी पहुंचे।