NationalPoliticsUttar Pradesh

अधिकारी पर भड़के विधायक, मंच से बोले “निकम्मा”… हक्का-बक्का रह गए डीआरएम

मयंक चावला

आगरा, 23 मई 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम से ठीक पहले आगरा के ईदगाह रेलवे स्टेशन पर सियासी बिजली ऐसी गिरी कि माहौल ही गरमा गया। मंच पर माइक संभालते ही भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल ने डीआरएम आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल को सार्वजनिक रूप से “निकम्मा” कह डाला — और फिर जैसे पूरा मंच ही सन्न रह गया।

मौका था अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नवीनीकृत रेलवे स्टेशनों के लोकार्पण का। देशभर के साथ आगरा में भी समारोह की धूम थी। लेकिन जैसे ही फतेहपुर सीकरी से भाजपा विधायक ने बोलना शुरू किया, बातों में तल्खी आ गई। उन्होंने कहा, “इस डीआरएम को ये तक नहीं पता कि आगरा में कौन विधायक है और कौन सांसद! रेलवे की ज़मीनों पर अवैध कब्जों की जानकारी देने के बाद भी फोन तक उठाना बंद कर दिया। ऐसे अफसरों के लिए आगरा में कोई जगह नहीं होनी चाहिए।”

डीआरएम तेज प्रकाश मंच पर मौजूद थे, लेकिन उनके चेहरे के भाव सबकुछ बयां कर रहे थे। वहीं, एत्मादपुर के भाजपा विधायक डॉ. धर्मपाल ने डीआरएम का समर्थन करते हुए उन्हें “अच्छा अधिकारी” बताया, जिससे मंच पर ही सियासी टकराव का माहौल बन गया।

बेशक प्रधानमंत्री मोदी का उद्घाटन कार्यक्रम अपने आप में ऐतिहासिक था, लेकिन आगरा में मंच पर हुए इस राजनीतिक ड्रामे ने सारी लाइमलाइट चुरा ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button