
बक्सर (बिहार), 24 मई 2025
बिहार के बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र स्थित अहियापुर गांव में शनिवार सुबह बालू के कारोबार को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और गांव फायरिंग की तड़तड़ाहट से कांप उठा। बताया जा रहा है कि सड़क किनारे बालू गिराने को लेकर दो पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा था। सुबह अचानक एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर हमला बोलते हुए अंधाधुंध गोलियां चला दीं, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
फायरिंग में सुनील सिंह (40 वर्ष), विनोद सिंह (50 वर्ष) और वीरेंद्र सिंह (35 वर्ष) की मौत हो गई। इनमें से दो की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक की इलाज के दौरान अस्पताल में जान चली गई। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें से एक का वाराणसी में इलाज चल रहा है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, सुनील सिंह की बालू की दुकान पहले से ही मुख्य सड़क किनारे स्थित थी, लेकिन गांव के ही मनोज और उनके भाई संतोष ने उसी के पास अपना बालू गिरवा दिया, जिसको लेकर दोनों पक्षों में तनातनी चल रही थी।
शुक्रवार को सुनील के घर बारात आई थी, जिस वजह से उसके परिवार ने विवाद को टालते हुए बात को बाद में सुलझाने की बात कही थी। लेकिन शनिवार सुबह जब घर में विदाई कार्यक्रम चल रहा था, तभी मनोज पक्ष के लोग हथियारों से लैस होकर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आला अधिकारी भी गांव में मौजूद हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।