Uttar Pradesh

श्रावस्ती : नहर में नहाते समय दो सगे भाई डूबे, तलाश में जुटे गोताखोर

श्रावस्ती, 24 मई 2025:

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में शनिवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया, जब नहर में नहाते समय दो सगे भाई डूब गए। यह घटना हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के भाटनदेवरा गांव की है, जहां गांव निवासी सरवर (24) और उसका छोटा भाई बसारत (22) नहर में नहाने गए थे।

जानकारी के अनुसार दोनों भाई दोपहर को नहर किनारे पहुंचे और सामान बाहर रखकर पानी में उतर गए। नहाते समय अचानक सरवर का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के प्रयास में बसारत भी नहर में उतर गया, लेकिन कुछ ही देर में दोनों डूब गए।

घटना के समय पास में मवेशी चरा रहे चरवाहों को जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत गांव जाकर परिजनों व ग्रामीणों को सूचना दी। सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और परिजन मौके पर पहुंचे।

घटना की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार विजय प्रकाश गुप्ता और थानाध्यक्ष सौरभ सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फिलहाल, पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button