
ढाका | 25 मई 2025
बांग्लादेश में चल रहे गहरे राजनीतिक संकट के बीच देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस पर तीखा हमला बोला है। भारत में रह रही हसीना ने एक ऑडियो संदेश के जरिए यूनुस पर आरोप लगाया कि उन्होंने अमेरिका के साथ मिलकर बांग्लादेश की संप्रभुता को खतरे में डाला है।
शेख हसीना ने अपने बयान में सेंट मार्टिन द्वीप को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “मेरे पिता शेख मुजीबुर रहमान ने कभी अमेरिका के सामने घुटने नहीं टेके, बल्कि अपनी जान दे दी, लेकिन सेंट मार्टिन द्वीप नहीं दिया। अब वही इतिहास दोहराया जा रहा है।” उन्होंने आरोप लगाया कि यूनुस सरकार इस रणनीतिक द्वीप को अमेरिका को सौंपने की साजिश कर रही है।
हसीना ने दावा किया कि अमेरिका यहां एक गुप्त सैन्य अड्डा बनाना चाहता है और यूनुस समेत विपक्षी नेता खालिदा जिया इससे सहमत हैं। उनका कहना है कि 2001 में खालिदा जिया ने चुनावी समर्थन के बदले यह द्वीप सौंपने की पेशकश की थी, और अब यूनुस उसी एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं।
तख्तापलट के बाद से ही हसीना विदेश में हैं, लेकिन अब उन्होंने खुलकर यूनुस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनके संदेश के बाद देशभर में प्रदर्शन और तेज हो गए हैं और यूनुस के इस्तीफे की मांग ज़ोर पकड़ रही है।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, हसीना के सख्त तेवरों से यूनुस सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सेंट मार्टिन द्वीप और ‘मानवीय गलियारे’ की योजना को लेकर जनता में असंतोष बढ़ता जा रहा है।
अब स्थिति यह बन गई है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार बाहरी और आंतरिक दबावों के बीच जूझ रही है, जबकि हसीना विदेश से लगातार आरोपों और खुलासों के जरिए यूनुस को घेरने की रणनीति पर काम कर रही हैं।






