
अमृतसर, 26 मई 2025
पंजाब के अमृतसर में रविवार को एक खौफनाक घटना सामने आई है जिसमें बाइक पर आए तीन बदमाशों ने शिरोमणि अकाली दल के एक पार्षद की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। पार्षद की पहचान हरजिंदर सिंह बहमन के रूप में हुई है, जिनकी स्वर्ण मंदिर के शहर में एक गुरुद्वारे के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। पीड़ित के परिवार ने दावा किया कि हमलावर वही लोग थे जिन्होंने पहले भी उन्हें धमकियां दी थीं और उनके घर के पास गोलीबारी की थी। हरजिंदर अमृतसर के छेहरटा में एक समारोह में भाग लेने जा रहे थे, तभी बाइक सवार नकाबपोश लोगों ने उन पर गोलियां चला दीं।
घटना पर एडिशनल डीसीपी हरपाल सिंह रंधावा ने बताया, “हरजिंदर अपने रास्ते पर जा रहा था, तभी बाइक सवार कम से कम तीन लोग उसके पास आए और उस पर गोलियां चला दीं। घायल की अस्पताल में मौत हो गई।” अकाली दल के महासचिव बिक्रम सिंह मजीठिया ने पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया और मृतक पार्षद के घर पर कथित तौर पर गोली चलने की घटना के बाद पहले पुलिस में शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं करने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार की आलोचना की।
सीसीटीवी फुटेज साझा करते हुए मजीठिया ने दावा किया कि कुछ दिन पहले हरजिंदर के घर पर दो नकाबपोश व्यक्ति रात करीब एक बजे एक संकरी गली में स्थित एक इमारत के पास पहुंचे और गोलीबारी शुरू कर दी। मजीठिया ने एक वीडियो क्लिप और हरजिंदर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “कुछ दिन पहले पार्षद हरजिंदर सिंह के घर पर गोलियां चलाई गई थीं। पार्षद को लगातार धमकियां मिल रही थीं, जिसकी शिकायत पार्षद ने पुलिस में भी दर्ज करवाई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और आज हत्या हो गई।
फिलहाल पुलिस जानकारी के अनुसार पार्षद की हत्या मामले में पुलिस ने अभी तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने बताया कि इस मामले में कृष्ण गैंग के शूटर्स शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल और सात जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं और दोनों शूटरों से लगातार पूछताछ की जा रही है।






