नई दिल्ली, 26 मई 2025
दिल्ली में जारी भारी बारिश और उससे जगह-जहग पर हो रहे जलभराव की समस्या के चलते मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सख्त निर्देश देते हुए सोमवार को सभी अधिकारियों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अप को जिन इलाकों की जिम्मेदारी मिली है वहां यदि जलभराव होता है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सीएम ने कहा कि शहर में किसी भी झुग्गी-झोपड़ी को तब तक नहीं तोड़ा जाएगा, जब तक कि वहां के निवासियों को स्थायी मकान नहीं दिए जाते।
सीएम ने यह टिप्पणी उत्तरी दिल्ली के शालीमार बाग, अपने निर्वाचन क्षेत्र में की, जहां उन्होंने सीवर, गैस और पानी की पाइपलाइनों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पिछले महीने प्रत्येक जलभराव बिंदु के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया गया था और हाल ही में हुई बारिश में मिंटो ब्रिज अंडरपास के जलमग्न होने पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “मैं चाहती हूं कि जलभराव वाले स्थानों की निगरानी के लिए तैनात अधिकारी अपना काम ठीक से करें, अन्यथा कार्रवाई का अगला शिकार वे हो सकते हैं।” गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर व्हाट्सएप के जरिए झुग्गियों को तोड़े जाने के बारे में झूठ फैलाने का भी आरोप लगाया । उन्होंने कहा, “हमने डीयूएसआईबी के माध्यम से झुग्गी-झोपड़ियों में नालियों, गलियों, शौचालयों, स्नानघरों और पार्कों के लिए बजट में 700 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। मैं झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों से वादा करती हूं कि आपको पक्के मकान मुहैया कराए जाएंगे और तब तक आप अपनी झुग्गियों में सभी सुविधाओं के साथ सुरक्षित रूप से रह सकेंगे।”