
अशरफ अंसारी
इटावा, 26 मई 2025:
यूपी के इटावा में एक स्कूटी सवार युवक का फिल्मी अंदाज में रविवार को अपहरण कर लिया गया। यह घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित आवास विकास कॉलोनी में हुई, जहां कार सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार युवक को जबरन अपनी कार में डाल लिया और फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही राहगीरों ने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने तत्काल सिविल लाइंस थाना पुलिस और एसओजी टीम को अलर्ट कर शहर में नाकेबंदी के निर्देश दिए। बदमाशों की कार की लोकेशन ग्वालियर हाईवे पर ट्रेस हुई, जिसके बाद एसओजी टीम ने पीछा करना शुरू किया।
हनुमान टीला के पास एसओजी ने बदमाशों की कार को घेरने का प्रयास किया। इस पर बदमाशों ने एसओजी की गाड़ी में टक्कर मार दी। इस दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर बीहड़ की झाड़ियों में जा घुसी। इसके बाद बदमाश कार छोड़कर बीहड़ में भाग निकले। पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन चलाकर अगवा युवक अंकुर को सकुशल मुक्त करा लिया।
मोहल्ला अड्डा जालिम का निवासी अंकुर इंटर के बाद किसी प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई कर रहा है। घटना में शामिल बदमाशों की संख्या पांच बताई जा रही है, जिनकी तलाश में देर शाम तक पुलिस ने बीहड़ में ड्रोन की मदद से सर्च अभियान चलाया। पुलिस ने युवक से पूछताछ की और बदमाशों की तलाश की जा रही है।






