नैनीताल, 26 मई 2025:
उत्तराखंड के राज्यपाल (सेवानिवृत्त) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने सोमवार सुबह नैनीताल में मां नयना देवी मंदिर और श्री गुरु सिंह साहेब गुरुद्वारे में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि हाल की कुछ घटनाओं, विशेषकर पहलगाम जैसी घटनाओं के बाद नैनीताल और आसपास के इलाकों में कमजोर पड़े पर्यटन को दोबारा सक्रिय करना हम सबकी साझी जिम्मेदारी है।
राज्यपाल ने सुबह भारी सुरक्षा के बीच राजभवन से मल्लीताल स्थित चाट पार्क और वहां से वे सीधे मां नयना देवी मंदिर पहुंचे। मंदिर कमेटी द्वारा उन्हें चुनरी ओढ़ाई गई और मां की तस्वीर भेंट की गई। उन्होंने शिव मंदिर में भी जलाभिषेक किया।
इसके पश्चात वे श्री गुरु सिंह साहेब गुरुद्वारे पहुंचे, जहां उन्होंने शीश नवाया और प्रसाद ग्रहण किया। गुरुद्वारा कमेटी की ओर से उन्हें अंगवस्त्र और तलवार सहित प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। दर्शन के बाद राज्यपाल राजभवन लौटे और मीडिया से बातचीत में कहा कि वे नगर की विभिन्न समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।