पंचकूला, 27 मई 2025:
हरियाणा के पंचकूला में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां देहरादून के मित्तल परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। टूर एंड ट्रैवल बिजनेस में भारी घाटे और बढ़ते कर्ज से परेशान होकर प्रवीण मित्तल नामक व्यक्ति ने अपने पूरे परिवार के साथ यह खौफनाक कदम उठाया।
पुलिस के अनुसार, एक ही परिवार के सात शव एक कार में पाए गए, जो पंचकूला के सेक्टर 27 में सड़क किनारे खड़ी थी। मृतकों में प्रवीण मित्तल (42), उनकी पत्नी, माता-पिता, दो बेटियां और एक बेटा शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सभी ने जहर खाकर जान दी।
प्रवीण मित्तल देहरादून में टूर एंड ट्रैवल का कारोबार शुरू किया था। कारोबार में सफलता न मिलने और लगातार घाटे के चलते वह कर्ज में डूब गए। हालत यहां तक पहुंच गई कि परिवार की रोजमर्रा की जरूरतें भी पूरी नहीं हो पा रही थीं। इस वित्तीय तंगी ने उन्हें मानसिक रूप से पूरी तरह तोड़ दिया।
परिवार हाल ही में पंचकूला में बागेश्वर धाम बाबा की कथा में भाग लेने आया था। वहीं से लौटते वक्त उन्होंने आत्महत्या करने का निर्णय लिया। पुलिस को कार से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें आर्थिक तंगी और कर्ज का जिक्र है, हालांकि इसकी पूरी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
यह घटना सिर्फ एक पारिवारिक त्रासदी नहीं, बल्कि समाज के उस गंभीर पहलू की ओर इशारा करती है जहां आर्थिक दबाव और असफलताएं लोगों को ऐसे आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर कर देती हैं। इस घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है और यह सवाल खड़ा किया है कि क्या हमारे पास संकट से जूझते लोगों के लिए कोई प्रभावी सहायता तंत्र है? पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।