Uttar Pradesh

उद्योगपति आकाश अंबानी पहुंचे काशी : बाबा विश्वनाथ के दर्शन और मां गंगा का किया विधिवत पूजन

वाराणसी, 29 मई 2025:

देश और दुनिया के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के पुत्र एवं रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी बुधवार रात वाराणसी पहुंचे। उन्होंने आध्यात्मिक यात्रा के दौरान श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन किए। उन्होंने गर्भगृह में विधिवत जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर विशेष पूजा संपन्न की।

आकाश अंबानी रात करीब 8 बजे लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके बाद वे कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच सीधे काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। मंदिर में उन्होंने बाबा के शिखर को नमन किया और लगभग 10 मिनट तक गर्भगृह में विशेष पूजा की। इसके पश्चात मंदिर प्रशासन की ओर से उन्हें प्रसाद, रुद्राक्ष माला, अंगवस्त्र और चंदन भेंट किया गया। अंबानी ने अर्चकों को बंद लिफाफे में चढ़ावा और दक्षिणा भी अर्पित की। मंदिर से बाहर निकलते समय श्रद्धालुओं ने उन्हें पहचान लिया, जिस पर उन्होंने “हर-हर महादेव” का जयघोष कर सभी का अभिवादन किया।

आकाश अंबानी दर्शन के बाद दशाश्वमेध घाट पहुंचे, जहां गंगा सेवा निधि द्वारा मां गंगा की वैदिक विधि से पूजा कराई गई। यहां उन्होंने हाथ जोड़कर मां गंगा से प्रार्थना की। इस अवसर पर गंगा सेवा निधि के पदाधिकारियों ने उन्हें अंगवस्त्र और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। आकाश अंबानी ने संकेत दिया कि वे जल्द ही अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पुनः दर्शन के लिए वाराणसी आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button