ममता पर फूटा गुस्सा, बनारस में अब पोस्टर वॉर शुरू!

thehohalla
thehohalla

वाराणसी, 18 अगस्त

वाराणसी। कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के खिलाफ पूरे देश में इस वक्त जबरदस्त गुस्सा हैं। लोग सड़कों पर उतर आए हैं और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस दर्दनाक घटना पर अब वाराणसी की सड़कों पर रविवार की सुबह लगे पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं। ये पोस्टर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विरोध में है जिसे भाजपा नेता और अधिवक्ता दीपक सिंह राजवीर ने लगवाया है। इसमें ममता बनर्जी को कोलकता दुष्कर्म कांड को लेकर बलात्कारियों की दीदी और घुसपैठियों की खाला बताया है।

पोस्टर अधिवक्ता और भाजपा नेता राजवीर सिंह की तरफ से लगाया गया है। इस पोस्टर में लिखा गया है बंगाल नही बलात्कारियों की दीदी और घुसपैठियों की खाला है ममता बनर्जी, इसकी है बस तीन दवाई जूता चप्पल और पिटाई इसके साथ ही पीड़िता को न्याय और ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग भी किया गया है। भाजपा नेता दीपक सिंह राजवीर सिंह ने बताया कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कालेज में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और उसकी हत्या से पूरा देश मर्माहत है। पूरे देश में डॉक्टर हड़ताल पर हैं और आन्दोलन कर रहे हैं। ऐसे में हमने आज एक पोस्टर जारी किया है जिसे शहर के दर्जनों स्थान पर लगाया गया है। ममता बनर्जी बंगाल की नहीं बलत्कारियों की दीदी हैं। उन्होंने पहले दिन से इस मामले में लीपापोती की है। विपक्ष की मांग पर सीबीआई जांच की हाईकोर्ट ने संस्तुति की तो वो मार्च निकालकर ड्रामा कर रहीं हैं।

राजवीर सिंह ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की पुलिस ने बलात्कारियों को छुपाने का काम किया। जितने दिन केस उनके पास रहा उन्होंने डॉक्टर को न्याय की बात नहीं की। उनकी सरकार ने परिजनों का भी सहयोग नहीं किया। ऐसे में हमारी मांग है कि ऐसी सरकार को राष्ट्रपति तत्काल प्रभाव से हटाकर यहां राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *