पालघर, 29 मई 2025
महाराष्ट्र के पालघर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने फिर से एक बार पुरानी कहावत कि अपराधी कितना भी होशियार क्यों ना हो किसी ना किसी दिन पुलिस की गिरफ्त में आ ही जाता है।दसअसल महाराष्ट्र पुलिस ने एक ऑटोरिक्शा चालक को बीते बुधवार गिरफ्तार किया है। ऑटो चालक ने साल 2001 में किराया विवाद को लेकर एक यात्री की कथित तौर पर हत्या कर दी थी जिसके बाद से वो फरार चल रहा था।
पुलिस ने मामले में बुधवार को बताया कि मीरा-भायंदर वसई-विरार पुलिस की अपराध शाखा इकाई-III ने इस “पुराने मामले” पर फिर से विचार करने का निर्णय लिया, जिसके बाद आरोपी हारुन अली मुस्तकिन अली सैय्यद (43) को सोमवार को तलासरी से हिरासत में लिया गया। वरिष्ठ निरीक्षक शाहूराज रानावरे ने बताया कि पीड़ित मोहरम अली मोहम्मद इब्राहिम अली (56) की 14 अक्टूबर 2001 को आरोपियों द्वारा बार-बार चाकू घोंपने के एक घंटे के भीतर ही मौत हो गई थी। यह घटना ऑटो किराए को लेकर हुए झगड़े के बाद हुई थी।
अधिकारी ने बताया कि तब से उसका कोई पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा, “हमारी यूनिट ने करीब पांच महीने पहले इस ठंडे मामले की सक्रियता से जांच शुरू की। हमने पीड़ित के रिश्तेदारों का पता लगाया और पुराने गवाहों से फिर से पूछताछ की।” रनावरे ने बताया कि पुलिस ने मुंबई में मुखबिरों को भी सक्रिय किया और उत्तर प्रदेश में सैय्यद के पैतृक शहर में फील्ड चेकिंग की। अधिकारी ने बताया, “व्यापक जमीनी कार्य और तकनीकी निगरानी के बाद उसे पकड़ लिया गया।” उन्होंने बताया कि सैय्यद को विरार पुलिस को सौंप दिया गया है।