NationalPolitics

कौन जीत रहा है जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव ?

श्रीनगर, 11 सितंबर 2024

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (JKNS) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने गांदरबल में लोगों को संबोधित करते हुए BJP पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी पर हमला बोलते हुए अमर अब्दुल्ला ने UP और कर्नाटक का भी जिक्र किया। साथ ही योगी बाबा और बुलडोजर कार्रवाई पर भी जमकर बोले। बीजेपी सरकार वाले राज्यों में मुसलमानों की स्थिति पर बोलते हुए भाजपा पर हमलावर नजर आए।

जिस तरह से यूपी में मुसलमानों के घरों और दुकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है, परसों सुप्रीम कोर्ट ने उसका निरीक्षण किया और बताया कि यह गैरकानूनी है। यूपी में जिस तरह से मस्जिदों और मदरसों को बंद किया जा रहा है, वो तथ्य हमसे छिपा नहीं है। हर बार बीजेपी के आदेश पर मुसलमानों को बदनाम किया जा रहा है। 

कर्नाटक में जब भी बीजेपी सत्ता में होती है, हमारी माताओं और बहनों को स्कूल और यूनिवर्सिटी जाने के लिए हिजाब उतारने के लिए कहा जाता है। हमें ऐसा करने की जरूरत है जम्मू-कश्मीर को उन शक्तियों से बचाएं जो यहां ऐसी ही स्थिति पैदा करना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button