
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 31 मई 2025:
यूपी के गोरखपुर शहर में मीट की दुकानों पर बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया है। शनिवार को नगर निगम, जिला प्रशासन, पशुपालन विभाग की संयुक्त टीम ने सतर्कता बरतते हुए शहर के विभिन्न इलाकों में मुर्गा की दुकानों को बंद करा दिया।
गत दिनों पशुपालन विभाग की टीम ने शहर की मीट की दुकानों से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे। रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि होने पर शनिवार को राजघाट, शास्त्री चौक, धर्मशाला बाजार, ट्रांसपोर्ट नगर, रुस्तमपुर, तारामंडल, इंद्रानगर और भगत चौराहा सहित कई स्थानों पर कार्रवाई की गई। इन इलाकों में स्थित मुर्गा दुकानों को तुरंत बंद कराया और सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया भी शुरू की गई।
मालूम हो कि कुछ दिन पहले चिड़ियाघर में एक जानवर की मौत के बाद भी शहर के विभिन्न हिस्सों से मीट दुकानों से लिए गए सैंपल जांच के लिए भोपाल के लैब भेजे गए थे। सैंपल पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने एहतियातन यह कदम उठाया है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि एहतियात के तौर पर शहर की सभी मुर्गी की दुकानों को कुछ दिनों के लिए बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें






