National

भारत में फिर बढ़े कोरोना के मामले, ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट से बढ़ी चिंता

नई दिल्ली | 2 जून 2025
देश में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर इजाफा देखा जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में भारत में 203 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं और 4 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में दिल्ली, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और केरल से एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।

दिल्ली में 22 वर्षीय महिला की मौत हुई है जिसे पहले से टीबी और रेस्पाइरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन था। तमिलनाडु में 25 साल का युवक ब्रोन्कियल अस्थमा और गंभीर एक्यूट ट्यूबलर इंजरी से ग्रसित था। महाराष्ट्र में 44 वर्षीय मरीज की भी कोरोना से मौत हुई है।

देश में फिलहाल कुल 3961 एक्टिव केस हैं। राहत की बात यह है कि इनमें से अधिकांश मामले हल्के हैं और मरीजों को घर पर ही निगरानी में रखा गया है। बीते 24 घंटे में 370 लोग कोविड से ठीक भी हुए हैं। वर्ष 2025 में अब तक कुल 32 मौतें कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, मामलों में यह बढ़ोतरी ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट्स LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 के चलते हो रही है। इनमें से LF.7 और NB.1.8 को WHO ने “वेरिएंट अंडर मॉनिटरिंग” के तहत सूचीबद्ध किया है।

सरकार ने सभी अस्पतालों को ऑक्सीजन, दवाएं, बिस्तर और आवश्यक उपकरणों की तैयारी के निर्देश दिए हैं। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अभी तक सामने आए अधिकतर मामले हल्के लक्षणों वाले हैं।

राज्यों को एडवाइजरी जारी कर स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल जैसे राज्यों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button