
बंगलूरू, 5 जून 2025:
आईपीएल 2025 में पहली बार खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू (आरसीबी) की ऐतिहासिक जीत का जश्न बुधवार को दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गया।
बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित विक्ट्री परेड के दौरान भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों की संख्या 50 से अधिक बताई जा रही है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया का कहना है कि सभी घायल अब खतरे से बाहर हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने 50,000 लोगों के जुटने की व्यवस्था की थी, लेकिन करीब तीन लाख लोग स्टेडियम के बाहर एकत्र हो गए, जिससे भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। स्टेडियम की क्षमता महज 35,000 लोगों की बताई जाती है।
मुख्यमंत्री ने हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं और रिपोर्ट 15 दिनों में मांगी है। मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई है। हादसे के वक्त राज्य के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार भी स्टेडियम में मौजूद थे। हादसे के कारण समारोह महज 10 मिनट में समाप्त करना पड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भारी भीड़ स्टेडियम में जबरन प्रवेश करने की कोशिश कर रही थी, जिससे हालात बेकाबू हो गए और भगदड़ मच गई। सामने आए वीडियो फुटेज में लोग घायल और बेहोश व्यक्तियों को उठाकर अस्पताल ले जाते और उन्हें सीपीआर देते नजर आ रहे हैं। भारी भीड़ के कारण एंबुलेंस को भी घटनास्थल तक पहुंचने में कठिनाई हुई, जिससे घायलों को समय पर इलाज मिलने में देरी हुई।राज्य सरकार ने घटना की पूरी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।






