नई दिल्ली, 5 जून 2025
दिल्ली के साकेत जिला न्यायालय में एक मारपीट में हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर लॉक-अप के अंदर दो कैदियों ने एक विचाराधीन कैदी की गला घोंटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि यह घटना पुरानी दुश्मनी के चलते हुई। मारपीट के बाद पीड़ित अमन को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दिल्ली पुलिस ने घटना में बताया कि तिहाड़ जेल संख्या 8 में बंद दो विचाराधीन कैदियों ने अदालती कार्यवाही के दौरान अमन पर हमला किया। यह घटना गुरूवार (आज) सुबह हुई जब कुछ कैदियों को सुनवाई के लिए कोर्ट लाया गया था। जब उन्हें लॉकअप में रखा गया तो उनमें झगड़ा हो गया और लॉकअप के अंदर ही जितेंद्र और जयदेव ने अमन पर हमला कर दिया।
प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह हमला पिछले विवाद के चलते हुआ है। 2024 में अमन ने कथित तौर पर जितेन्द्र और उसके भाई पर चाकू से हमला किया था।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल बसोया ने कहा, “यह एक निंदनीय घटना है। इससे अदालत की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठते हैं। तीन कैदियों के बीच झगड़ा हुआ था। इसमें किसी हथियार का इस्तेमाल नहीं हुआ। अमन का सिर दीवार से टकराया और इस तरह उसकी मौत हो गई। पुलिस विस्तृत जांच कर रही है। अब हालात सामान्य हैं।”
दिल्ली पुलिस ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है तथा झगड़े के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दोनों कैदियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।