अनमोल शर्मा
मेरठ, 14 दिसंबर 2024:
यूपी के मेरठ में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने 50 हजार के इनामी बदमाश अनिल उर्फ सोनू मटका को शनिवार सुबह एक एनकाउंटर में मार गिराया है। पुलिस के मुताबिक हाशिम बाबा गैंग का कुख्यात शूटर सोनू मटका दिल्ली में हुए दोहरे हत्याकांड में वांछित था।
मेरठ में छिपा था 50 हजार का इनामी
पुलिस के मुताबिक मेरठ के टीपीनगर इलाके में सोनू मटका के छिपे होने की सूचना मिली थी। घेराबंदी के दौरान सोनू ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां सोनू की मौत हो गई।
हाशिम बाबा गैंग के शूटर के पास मिलीं दो पिस्टल
पुलिस के मुताबिक सोनू मटका पर यूपी और दिल्ली में हत्या व लूट के आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज थे। पुलिस को उसके पास दो पिस्टल, 10 कारतूस और बाइक बरामद हुई है।