CrimeUttrakhand

रोहित नेगी हत्याकांड: दून पुलिस ने मुठभेड़ में दो आरोपियों को दबोचा…5 गोलियां लगीं, एम्स में भर्ती

देहरादून, 6 जून,2025:

उत्तराखंड राज्य में देहरादून पुलिस ने भाजपा युवा नेता रोहित नेगी हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। आरोपी अजहर को हाथ व पैर में तीन गोलियां वहीं आयुष उर्फ सिकंदर को दो गोली लगीं हैं। दोनों को नाजुक हालत में ऋषिकेश के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

तीन मई को हुई थी हत्या की वारदात, पीड़ित परिवार से मिले थे एसएसपी

बता दें कि गत तीन मई को देहरादून जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित मांडूवाला के पीपल चौक पर राेहित नेगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रोहित ने केवल अजहर नामक युवक को एक युवती से अभद्रता करने पर टोका था। भड़के अजहर ने अपने साथी के साथ उसे गोली मार दी। हत्याकांड के बाद भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं सहित प्रेमनगर के मांडूवाला के स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश था। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने स्वयं पीड़ित परिवार और स्थानीय जनता से मुलाकात कर कातिलों के खिलाफ सख़्त से सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था। एसएसपी ने कई टीमें आरोपियों की खोजबीन में लगा रखीं थीं और खुद अभियान पर नजर जमाए थे। लगातार सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी।

बॉर्डर पर हुई मुठभेड़, यूपी के निवासी हैं आरोपी अजहर व सिकंदर

इसी ऑपरेशन में दून पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कातिलों की धर पकड़ में जुटी पुलिस टीम ने बीती रात मुजफ्फरनगर मंगलौर बॉर्डर पर मुठभेड़ के दौरान हत्याकांड में शामिल मोहम्मद अजहर और उसके सहयोगी आयुष कुमार उर्फ सिकंदर को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ के दौरान मोहम्मद अजहर को पैर और हाथ में तीन गोलियां लगीं हैं, जबकि सिकंदर को दो गोलियां लगी है। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में ऋषिकेश के एम्स में भर्ती कराया गया है। जहां पुलिस के पहरे में दोनों का उपचार जारी है। मुठभेड़ में घायल हुए मोहम्मद अजहर त्यागी प्रधान पट्टी गांव बरला थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर व आयुष कुमार उर्फ सिकंदर मालैन्डी शामली यूपी के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button