
मयंक चावला
मथुरा, 6 जून 2025:
यूपी के मथुरा जिले में वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर नाराज चल रहे गोस्वामी समाज के लोगों के साथ सीएम के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी ने बैठक की। देर तक चली इस बैठक के बाद अवनीश अवस्थी मीडिया से रूबरू हुए और कहा कि सरकार विश्वास में लेकर विकास करेगी। सबके सुझाव अहम हैं उन पर विचार होगा। वार्ता का क्रम चलता रहेगा।
बांके बिहारी कॉरिडोर अध्यादेश का विरोध कर रहा है गोस्वामी समाज
बता दें बांके बिहारी कॉरिडोर और अध्यादेश को लेकर सेवाधारी गोस्वामी विरोध कर रहे हैं। गत एक जून को डीएम,एसएसपी और विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व अन्य अधिकारियों ने मंदिर के गोस्वामियों के साथ बैठक की थी। बैठक में अधिकारियों ने अध्यादेश को पैरा वाइज समझाने की कोशिश की। लेकिन गोस्वामियों ने कहा कि वो मंदिर की व्यवस्था, पूजा और परंपरा में सरकारी हस्तक्षेप नहीं चाहते। उनके निजी मंदिर में बाहर का व्यक्ति व्यवस्था क्यों देखेगा। हमको अल्प संख्यक बनाया जा रहा है। इसके साथ ही अन्य तर्क देकर अध्यादेश को मंजूर करने से मना कर दिया।
तीन घण्टे चली बैठक, गहमागहमी का रहा माहौल
इसके बाद से सरकार व प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास जारी हैं। कई दफा बैठक हुईं लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। फिलहाल इन्हीं हालातों के बीच शुक्रवार को सीएम के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी भी पहुंचे। पर्यटन विभाग के टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर में एक बैठक बुलाई गई। स्थानीय व्यापारियों और निवासियों के साथ तीन घंटे चली बैठक भी बेनतीजा ही साबित हुई। लोगों ने प्रशासन पर जबरन दवाब बनाने का आरोप लगाया और बोले कि हम अपनी बात कहते है तो बोलना बंद करवा दिया जाता है। और जब हमारी सुनी ही नहीं जा रही तो बैठक बुलाने का क्या फायदा।
अवनीश अवस्थी बोले…जारी रहेगी वार्ता
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी ने बताया कि आज गोस्वामी समाज और स्थानीय लोगों के साथ चर्चा हुई है। जिसमें उनके सुझाव आए हैं और सरकार का मानना है कि जिस तरह से अन्य जगह पर विकास हुआ है। उसी तरह से यहां विकास कार्य किए जाएं लेकिन सबके साथ मिलकर सहमति से आगे कार्य होंगे। अभी पहले राउंड की बात हुई है आगे भी बात होती रहेगी ।






