मथुरा, 7 जून 2025
मथुरा के वृंदावन क्षेत्र में प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के पास वैसे तो बंदर हमेशा ही लोगों को परेशान और छेड़ते रहते हैं, लेकिन बीते गुरूवार को यहां एक बेहद ही हैरान करने और परेशान करने वाली घटना हुई। जब एक बंदर ने एक श्रद्धालु का पर्स छीन लिया जिसमें 20 लाख रुपये से अधिक के आभूषण थे। बंदर के पर्स छीनते ही चारों तरफ हड़कंप मंच गया हर कोई उससे बैग लेने का प्रयास करने लगा। दरअसल उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी अभिषेक अग्रवाल अपने परिवार के साथ वृंदावन आए थे और मंदिर से वापस आ रहे थे, तभी एक बंदर ने उनकी पत्नी से पर्स छीन लिया।
पुलिस के अनुसार, कथित तौर पर सोने के आभूषणों से भरा यह पर्स देखकर वहां मौजूद दर्शकों और श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बंदर से पर्स छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद पर्स को एक झाड़ी से बरामद कर परिवार को सौंप दिया। पर्स में रखे आभूषण सही सलामत पाए गए और उसे परिवार को वापस कर दिया गया।
सदर क्षेत्राधिकारी संदीप कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से छीना गया पर्स और कीमती सामान बरामद हो गया है। उन्होंने बताया, “अभिषेक अग्रवाल नामक एक श्रद्धालु अलीगढ़ से अपने परिवार के साथ वृंदावन आया था। उसकी पत्नी के पर्स में करीब 20 लाख रुपये के आभूषण थे। ठाकुर बांके बिहारी मंदिर से लौटते समय एक बंदर ने उनसे बैग छीन लिया।” उन्होंने कहा, “पुलिस टीम ने एक झाड़ी से पर्स बरामद किया और उसे परिवार को लौटा दिया गया।”