
आदित्य मिश्र
अमेठी, 12 जून 2025:
जहां अक्सर प्रेम संबंध सामाजिक तनाव और हिंसा का कारण बनते हैं, वहीं अमेठी के जामो थाना क्षेत्र में प्रेम ने एक नई दिशा और सोच को जन्म दिया। यहां दरियाव गांव निवासी सतई ने न सिर्फ अपनी पत्नी सीमा के प्रेम को स्वीकार किया, बल्कि उसकी खुशी को प्राथमिकता देते हुए उसे उसके प्रेमी शिवानंद से विवाह करने की अनुमति दी।
करीब 13 साल पूर्व सतई की शादी कुटमारा गांव की सीमा से हुई थी। वर्षों बाद जब सीमा और पड़ोसी गांव खुदाई का पुरवा निवासी शिवानंद के प्रेम संबंध सामने आए, तो सतई ने विवाद न कर, मानवीय और संवेदनशील व्यवहार किया। पत्नी को प्रेमी के साथ देखकर भी वह गुस्से में नहीं आया, बल्कि जामो थाने जाकर कानून की मदद से स्थिति को सुलझाने की पहल की।
बुधवार को सीमा ने अपने माता-पिता के साथ तिलोई तहसील में शिवानंद से कोर्ट मैरिज की और उसके साथ खुशी-खुशी विदा हो गई। यह दृश्य देख तहसील परिसर में मौजूद हर व्यक्ति स्तब्ध रह गया।