हाइफा | 15 जून 2025
ईरान ने रविवार तड़के इज़राइल के प्रमुख शहर हाइफा पर मिसाइलों से हमला किया, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। हाइफा, जो इज़राइल का तीसरा सबसे बड़ा शहर और महत्वपूर्ण समुद्री बंदरगाह है, पर यह हमला रणनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है। हमले में कई इमारतों में आग लग गई और खासतौर पर हाइफा की तेल रिफाइनरी को निशाना बनाया गया।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरानी हमले के बाद हाइफा के एक रणनीतिक परिसर में भीषण आग भड़क गई है। ईरानी IRG टेलीग्राम चैनल और इज़राइली चैनल 12 ने इस बात की पुष्टि की है कि हाइफा रिफाइनरी में आग लगने की वजह से भारी नुकसान हुआ है। इससे इज़राइल की अर्थव्यवस्था को झटका लग सकता है, क्योंकि हाइफा पोर्ट देश के आयात-निर्यात का प्रमुख केंद्र है।
हाइफा का आर्थिक और सामरिक महत्व इस बात से भी समझा जा सकता है कि लाल सागर में हूती विद्रोहियों द्वारा खतरनाक गतिविधियों के बाद इज़राइल ने अपने व्यापारिक मार्गों को ईलाट से हाइफा की ओर मोड़ दिया था। अब इस पोर्ट पर हमले के बाद इज़राइली व्यापार पर व्यापक प्रभाव पड़ सकता है।
ईरान ने इस हमले को “ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3” का हिस्सा बताया है, जिसे उसने शनिवार रात लॉन्च किया। इस ऑपरेशन में ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल करते हुए इज़राइली ठिकानों को निशाना बनाया। इज़राइली सेना ने पुष्टि की है कि उत्तरी क्षेत्रों पर हुए हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं।
वहीं, इज़राइल ने भी ईरान के खिलाफ “ऑपरेशन राइजिंग लॉयन” की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य ईरान को परमाणु हथियार संपन्न राष्ट्र बनने से रोकना है। इस ताजा टकराव से पूरे मध्य पूर्व में तनाव बढ़ गया है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजरें इस संघर्ष पर टिकी हैं।