
अहमदाबाद, 15 जून 2025:
अहमदाबाद में गुरुवार को हुए भयावह विमान हादसे के तीन दिन बाद अब धीरे-धीरे मृतकों की पहचान की जा रही है। एयर इंडिया की लंदन जाने वाली फ्लाइट AI171 के हादसे में कुल 241 लोग मारे गए, जिनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे। हादसे के बाद अधिकतर शव बुरी तरह जल चुके हैं या क्षत-विक्षत हो गए थे, जिससे उनकी पहचान संभव नहीं हो पा रही थी। अब स्वास्थ्य विभाग ने डीएनए टेस्ट के ज़रिए 31 शवों की पुष्टि कर ली है और 13 शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
सरकारी बीजे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर रजनीश पटेल ने जानकारी दी कि विजय रूपाणी के डीएनए मिलान की प्रक्रिया भी जारी है। परिजनों को शव सौंपने के लिए गुजरात सरकार ने 230 टीमों का गठन किया है, जबकि शवों को अंतिम गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 192 एंबुलेंस विभिन्न जिलों से मंगवाए गए हैं। एक-एक एंबुलेंस में चालक के साथ सहायक स्टाफ को भी तैनात किया गया है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि शवों को पहुंचाने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
इस प्रक्रिया को तेज़ और पारदर्शी बनाने के लिए अहमदाबाद सिविल अस्पताल हर दो घंटे में मेडिकल बुलेटिन जारी कर रहा है। अस्पताल में कुल 590 डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की 24×7 टीम काम कर रही है। डीएनए मिलते ही शव परिजनों को विधिवत प्रक्रिया पूरी कर सौंपे जा रहे हैं। इसके अलावा ट्रांसपोर्टेशन के लिए भी विशेष 230 टीमों का गठन किया गया है, ताकि शव लेने आए परिजनों को कोई असुविधा न हो।
यह हादसा उस समय हुआ जब फ्लाइट ने सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और कुछ ही मिनटों बाद मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे में एमबीबीएस के पांच छात्रों सहित 29 स्थानीय नागरिक भी मारे गए। सरकार मृतकों की पहचान और पार्थिव शरीरों की सुपुर्दगी का कार्य युद्धस्तर पर कर रही है।






