हैदराबाद, 15 जून 2025
हैदराबाद में रविवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यहां पर हाईटेंशन बिजली का तार गिरने से एक दम्पति की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी अनुसार यह दुखद हादसा एलबी नगर के चिंतलकुंटा इलाके के पास सागर रिंग रोड पर हुआ। पुलिस के मुताबिक, तार टूटकर मंदिर के सामने फुटपाथ पर सो रहे एक पुरुष और एक महिला पर गिर।
बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए दोनों व्यक्ति भिखारी थे, जो मंदिर के पास ही रहते थे। फिलहाल पुलिस ने एलबी नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं घटना के बाद बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी घटनास्थल का दौरा किया और घटना की जांच शुरू कर दी। फिलहाल इस मामले में पुलिस की कार्यवाही जारी है।