हरदोई, 16 जून 2025:
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में फिल्मी अंदाज़ में एक युवती द्वारा पेट्रोल पंप कर्मचारी को रिवाल्वर दिखाकर धमकाने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना बिलग्राम थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप की है। जानकारी के अनुसार, सोमवार को शाहाबाद के मोहल्ला गिगियानी निवासी एहसान खान अपने परिवार के साथ सीएनजी भरवाने पहुंचे थे। सुरक्षा नियमों के तहत पेट्रोल पंप कर्मचारी रजनीश ने सभी यात्रियों से कार से उतरने का अनुरोध किया। इस पर एहसान खान की पुत्री अरीबा भड़क गई और उसने लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर रजनीश के सीने पर सटा दी। युवती ने धमकी देते हुए कहा, “इतनी गोलियां मारूंगी कि घरवाले पहचान नहीं पाएंगे।”
घटना से मौके पर मौजूद सभी कर्मचारी और ग्राहक दहशत में आ गए। एक शख्स ने बीच-बचाव कर युवती को वहां से हटाया। कर्मचारी रजनीश ने बिलग्राम थाने में शिकायत दर्ज कराई और घटना का वीडियो भी पुलिस को सौंपा गया। पुलिस अधीक्षक नीरज यादव ने पुष्टि की है कि आरोपी युवती अरीबा के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
यह घटना न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि सार्वजनिक स्थानों पर हथियारों के दुरुपयोग पर चिंता भी बढ़ाती है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए कानूनी कार्यवाही में तेजी ला रही है। घटना के बाद पेट्रोल पंप के अन्य कर्मचारी भी डरे हुए हैं और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।