अंशुल मौर्य
वाराणसी, 16 जून 2025:
यूपी के वाराणसी जिले में लालपुर-पांडेयपुर थाने की लालपुर पुलिस चौकी पर जमीन विवाद की शिकायत लेकर पहुंचे एक वकील को चौकी इंचार्ज ने न सिर्फ गालियां दीं, बल्कि पिटाई भी कर दी। घटना वीडियो में कैद होकर वायरल हुई तो महकमे की किरकिरी होते देख दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया।
बताया गया कि ग्राम सोएपुर में रहने वाले अधिवक्ता अरविंद वर्मा निजी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराने लालपुर चौकी आये थे। यहां मौजूद चौकी इंचार्ज आदित्य सेन सिंह ने पहले तो उससे अभद्र भाषा में बात की और फिर गुस्से में आकर वकील पर हाथ उठा दिया। मारपीट के बाद दोनों पक्षों में तीखी झड़प भी हुई। ये पूरा तमाशा किसी ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। थोड़ी ही देर में इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
घटना की सूचना मिलने व वीडियो वायरल होते ही वरुणा जोन के डीसीपी ने एक घंटे के भीतर चौकी इंचार्ज आदित्य सेन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। लेकिन यह कार्रवाई अधिवक्ताओं का गुस्सा शांत करने के लिए काफी नहीं है। इस घटना से नाराज अधिवक्ताओं का कहना है कि एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से मुलाकात करेगा। वकील समुदाय दरोगा के खिलाफ FIR दर्ज करने और निलंबन की मांग रखेगा।