
इंदौर, 17 जून 2025 –
राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी सुलझती नजर आ रही है। इस हाई-प्रोफाइल मामले में मेघालय पुलिस ने जांच को नई दिशा देते हुए सोनम रघुवंशी के खिलाफ दो ऐसे गवाहों को सामने लाने का फैसला किया है, जो केस की कड़ी से कड़ी जोड़ सकते हैं। बताया जा रहा है कि सोनम की सबसे करीबी राजदार ही अब उसके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मेघालय पुलिस कोर्ट में होटल एंट्री रजिस्टर, सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन डेटा और कॉल रिकॉर्डिंग्स जैसे ठोस इलेक्ट्रॉनिक सबूत पेश करने जा रही है। इसके अलावा सोमवार को सोनम का साइकोलॉजी टेस्ट भी कराया गया, जिसकी रिपोर्ट सामान्य पाई गई है।
खास बात यह है कि जिन दो गवाहों को पुलिस कोर्ट में लाने जा रही है, वे कोई और नहीं बल्कि सोनम रघुवंशी के माता-पिता हो सकते हैं। ये दोनों न सिर्फ सोनम और राजा के रिश्ते की गहराई से जानकारी रखते हैं बल्कि वे यह भी उजागर कर सकते हैं कि हत्या के पीछे किन कारणों ने भूमिका निभाई। पुलिस सोनम के बयानों की उनके माता-पिता से मेल कराने के बाद ही कोर्ट में पेश करेगी, ताकि किसी भी प्रकार की बयानबाज़ी में विरोधाभास सामने आ सके।
राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी ने इस केस को नरबलि करार देते हुए दावा किया है कि सोनम ने अपने पिता देवी सिंह को बचाने के लिए यह हत्या की। उनका आरोप है कि देवी सिंह को दो बार हार्ट अटैक आ चुका है और उनका परिवार तंत्र-मंत्र में विश्वास करता है। इसी कारण से राजा की नरबलि दी गई, ऐसा उन्होंने कहा है।
अब देखना यह होगा कि कोर्ट में प्रस्तुत होने वाले गवाह और सबूत क्या सच में सोनम को दोषी साबित कर पाएंगे या नहीं। इस बहुचर्चित मामले पर पूरे देश की निगाहें टिकी हैं।