National

ट्रंप के साथ लंच पर पाक जनरल मुनीर, कांग्रेस ने उठाए सवाल

नई दिल्ली, 18 जून 2025

पाकिस्तान सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर के अमेरिका दौरे और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में लंच को लेकर भारत में सियासी बवाल मच गया है। कांग्रेस पार्टी ने इस मुलाकात को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है और राष्ट्रीय हितों की अनदेखी का आरोप लगाया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि असीम मुनीर वही व्यक्ति हैं जिनकी भड़काऊ टिप्पणियों को 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमलों से जोड़ा गया था। अब वही व्यक्ति व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ लंच कर रहा है। उन्होंने सवाल किया कि क्या यही वजह है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने जी7 शिखर सम्मेलन को बीच में छोड़ दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दूरी बनाए रखी?

पार्टी के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा ने भी सोशल मीडिया पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि जब खबर आई थी कि असीम मुनीर अमेरिका में हैं, तब बीजेपी समर्थकों और कुछ मीडिया एंकरों ने इसे फर्जी करार दिया था, लेकिन अब यह सच साबित हो गया है। उन्होंने लिखा, “अब समय आ गया है जब आपको अपनी सरकार और अपने देश के बीच चुनाव करना होगा।”

कांग्रेस नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि अमेरिकी प्रशासन की पाकिस्तान के प्रति यह झुकाव भारतीय कूटनीति की विफलता है। रमेश ने कहा कि अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रमुख द्वारा पाकिस्तान को आतंकवाद विरोधी अभियानों में ‘अभूतपूर्व’ भागीदार बताया जाना बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम का यह तिहरा झटका है।

सवाल अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर की चुप्पी पर भी उठ रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने पूछा है कि भारत सरकार अमेरिका के इस रवैए को लेकर सार्वजनिक रूप से कोई बयान क्यों नहीं दे रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button