नई दिल्ली | 20 जून 2025
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एअर इंडिया की उड़ान सुरक्षा को लेकर एक और गंभीर मामला सामने आया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया को चेतावनी जारी की है कि उसने तीन एयरबस विमानों को एक्सपायर्ड और बिना जांच किए गए आपातकालीन उपकरणों के साथ उड़ाया, जो सुरक्षा मानकों का सीधा उल्लंघन है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मई 2025 में की गई जांच के दौरान DGCA को यह पता चला कि तीन एयरबस विमानों में आपातकालीन निकासी उपकरण यानी एस्केप स्लाइड की समय पर जांच नहीं की गई थी। इन स्लाइड्स का उपयोग विमान आपातकाल में तेजी से खाली कराने के लिए किया जाता है।
DGCA ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एयरबस A320 का निरीक्षण तय तारीख से एक महीने बाद, ए319 विमान का निरीक्षण तीन महीने की देरी से और एक अन्य विमान का निरीक्षण दो दिन बाद किया गया। इसके बावजूद, इन विमानों ने दुबई, रियाद और जेद्दा जैसे अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ानें जारी रखीं।
एअर इंडिया पर यह भी आरोप है कि DGCA द्वारा की गई कमियों की ओर समय पर प्रतिक्रिया नहीं दी गई और कंपनी ने निरीक्षण में लापरवाही बरती। हालांकि, अब एयरलाइन का कहना है कि वह सभी रखरखाव रिकॉर्ड और एस्केप स्लाइड की वैधता की जांच में तेजी ला रही है और जल्द ही प्रक्रिया पूरी करेगी।
उधर, अहमदाबाद हादसे को लेकर एअर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त ड्रीमलाइनर विमान की समय-समय पर जांच हुई थी और दोनों इंजन हाल ही में निरीक्षित किए गए थे। साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल सुरक्षा कारणों से वाइडबॉडी उड़ानों में 15% की कटौती की जाएगी।
इस पूरे मामले ने विमानन सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है और DGCA की सख्ती के बाद एयर इंडिया पर सुधार का दबाव बढ़ गया है।