वॉशिंगटन | 20 जून 2025
ईरान और इजराइल के बीच जारी युद्ध अब और भी गंभीर होता जा रहा है। मिसाइलों और ड्रोन से हो रहे हमलों के बीच अब अमेरिका की संभावित एंट्री को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। इस बीच व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना का खुलासा करते हुए कहा है कि अमेरिका अगले दो हफ्तों में तय करेगा कि वह युद्ध में शामिल होगा या नहीं।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने गुरुवार को बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप फिलहाल इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि ईरान न्यूक्लियर पावर बनने की अपनी योजना पर रोक लगाएगा या नहीं। उन्होंने कहा कि आने वाले दो हफ्तों में बातचीत की स्थिति के आधार पर यह तय किया जाएगा कि अमेरिका को युद्ध में प्रवेश करना चाहिए या नहीं।
ट्रंप खुद भी इस विषय पर खुले संकेत दे चुके हैं। उन्होंने हाल में कहा था कि वह युद्ध में शामिल हो भी सकते हैं और नहीं भी। उनका रुख फिलहाल कूटनीतिक दबाव बनाने का है, लेकिन अगर ईरान अपनी जिद पर अड़ा रहा तो ट्रंप निर्णायक कदम उठा सकते हैं।
इस बीच अमेरिका-ईरान के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर ईरान को सरेंडर करने की चेतावनी दी, जिसका जवाब देते हुए ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खोमेनेई ने कहा कि अगर अमेरिका युद्ध में शामिल होता है तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
वहीं इजराइल और ईरान के बीच जंग आठवें दिन में प्रवेश कर चुकी है। इजराइल ने पिछले सप्ताह ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया था। जवाब में ईरान ने भी इजराइल के तेल अवीव और सोरोका अस्पताल जैसे ठिकानों को निशाना बनाकर तबाही मचाई।
अब जबकि रूस ने भी अमेरिका को चेतावनी दी है कि वह इस युद्ध से दूर रहे, स्थिति और तनावपूर्ण हो गई है। राष्ट्रपति ट्रंप का अगला कदम इस पूरे संघर्ष की दिशा तय कर सकता है।