लखनऊ, 20 जून 2025:
लखनऊ के पॉलिटेक्निक चौराहे के पास स्थित सहारा बाजार को खाली कराने पहुंची LDA की टीम को शुक्रवार को व्यापारियों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने लीज समाप्त होने और शर्तों के उल्लंघन के चलते इस बाजार को अपने कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई के दौरान कई दुकानदारों ने विरोध किया, नोकझोंक की और कुछ ने तो खुद ही सामान में तोड़फोड़ कर दी।
LDA के अधिकारियों ने दुकानों पर ताले डाल दिए और व्यापारियों से कहा कि उन्हें एक-एक चाबी दी जाएगी। लेकिन व्यापारी लिखित आश्वासन की मांग पर अड़े रहे कि भविष्य में उन्हें दोबारा आवंटन मिलेगा। मौके पर पुलिस फोर्स और वकीलों की मौजूदगी में जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी की टीम ने बाजार को सील करने की प्रक्रिया शुरू की। कुछ व्यापारी लोहिया पथ पर रोड जाम करने की कोशिश भी करने लगे, लेकिन पुलिस ने स्थिति संभाल ली।
LDA के अनुसार, 4741 वर्गमीटर में फैले इस व्यावसायिक भूखंड की लीज 1987 में सहारा इंडिया को 30 वर्षों के लिए दी गई थी, जो 2017 में समाप्त हो गई। तय समय में लीज का नवीनीकरण नहीं किया गया और कई नियमों का उल्लंघन भी पाया गया। निरीक्षण में सामने आया कि 150 दुकानों में से केवल 11 संचालित हो रही थीं, जबकि बाकी या तो बंद थीं या अव्यवस्थित।
एलडीए की प्रवर्तन टीम ने मौके पर मुनादी कर दुकानदारों को सूचित किया है कि वे जगह खाली कर दें। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि अब बाजार को सील कर पूरी तरह कब्जे में लिया जाएगा।