National

भारतीय धरती पर कोई भी आतंकवादी हमला पाकिस्तान के लिए विनाशकारी साबित होगा : राजनाथ सिंह

नई दिल्ली, 21 जून 2025

भारत के ऑपरेशन सिंदूर से हताश हुए पाकिस्तान पर एक बार फिर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जोरदार हामला बोला है। शनिवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में उत्तरी कमान के जवानों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है और भारत आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि भविष्य में भारतीय धरती पर कोई भी आतंकवादी हमला गंभीर परिणाम देगा।

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ मौजूद सिंह ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए हमने पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश भेजा है…. उसकी ‘हज़ार घाव’ वाली नीति सफल नहीं होगी। भारत के ख़िलाफ़ जारी आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसका जवाब बद से बदतर होता जाएगा।” रक्षा मंत्री की यह टिप्पणी जम्मू-कश्मीर में तैनात सैन्य कर्मियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए उनके दौरे के दौरान आई।

6-7 मई की रात को शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ढांचों पर हमला किया। यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए किया गया था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से ज़्यादातर पर्यटक थे।

इसे 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 के बालाकोट हवाई हमलों से एक “स्वाभाविक प्रगति” बताते हुए, सिंह ने कहा कि भारत की आतंकवाद विरोधी रणनीति विकसित हुई है। उन्होंने कहा, “हमने पाकिस्तान को स्पष्ट कर दिया है कि छद्म युद्ध और सीमापार आतंकवाद की उसकी पुरानी नीति को अब प्रत्यक्ष और विनाशकारी जवाब का सामना करना पड़ेगा।”

सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘भारतीय धरती पर कोई भी आतंकवादी हमला पाकिस्तान के लिए विनाशकारी साबित होगा।’’ उन्होंने कहा कि देश अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए किसी भी खतरे का मजबूती और दृढ़ संकल्प के साथ जवाब देने के लिए तैयार है। रक्षा मंत्री की यह यात्रा सीमा पर बढ़ी हुई सतर्कता और ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर जारी सैन्य तैयारियों के बीच हो रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button