
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 23 जून 2025:
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की इकाई ने केरल में संगठन के कार्यकर्ताओं और प्रदेश मंत्री पर कथित जानलेवा हमले के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि यह हमला वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) द्वारा उस समय किया गया, जब ABVP कार्यकर्ता केरल में पीएमश्री योजना लागू करने की मांग कर रहे थे।
प्रदर्शन के दौरान सिंह द्वार पर ABVP कार्यकर्ताओं ने केरल सरकार और SFI का पुतला दहन किया और उनके खिलाफ नारेबाजी की। ABVP काशी के प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह ने कहा कि SFI के गुंडों ने केरल सरकार के संरक्षण में ABVP कार्यकर्ताओं पर बर्बर हमला किया है। यह घटना साफ दर्शाती है कि केरल सरकार शिक्षा और छात्रों के हितों के प्रति विरोधी रवैया अपना रही है। ABVP देशभर में इस घटना का पुरजोर विरोध करेगी और वामपंथी संगठनों को लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देगी।
इकाई अध्यक्ष प्रशांत राय ने कहा कि ABVP कार्यकर्ताओं पर हमला केरल सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों का परिणाम है। केरल में लोकतांत्रिक आवाजों को दबाने की कोशिश हो रही है, जो चिंताजनक है। हम मांग करते हैं कि हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इस विरोध प्रदर्शन में ओमकार शास्त्री, अभिषेक, समीर श्रीवास्तव, अंकित यादव, कृष्णकांत, दिलीप मुर्मू, अनुज गोस्वामी, आशीर्वादम सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।






