
लेह, 24 जून 2025:
पूर्वी लद्दाख के संवेदनशील क्षेत्र में चीन की एक और सैन्य गतिविधि का खुलासा हुआ है। नई सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि चीन ने पैंगोंग झील के पास HQ-16 एयर डिफेंस सिस्टम तैनात कर दिया है। यह मिसाइल प्रणाली 40 से 70 किलोमीटर दूर तक हवाई लक्ष्यों को मार गिराने में सक्षम है। इस तैनाती को लेकर भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और इस पर लगातार नजर रखी जा रही है।
HQ-16 सिस्टम को चीन ने रूस के BUK मिसाइल सिस्टम की तकनीक के आधार पर विकसित किया है। यह एक मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली प्रणाली है, जो फाइटर जेट, हेलिकॉप्टर, ड्रोन, क्रूज मिसाइल और गाइडेड वेपन्स जैसे हवाई खतरों को ट्रैक कर इंटरसेप्ट कर सकती है। सैटेलाइट इमेज में इसकी मोबाइल लॉन्चर (TEL) की स्पष्ट मौजूदगी दर्ज की गई है, जिसमें 4 मिसाइलें होती हैं।
इस सिस्टम की सबसे बड़ी विशेषता इसकी मोबाइल तैनाती है, जो इसे कम समय में किसी भी स्थान पर स्थापित या फिर हटाए जाने योग्य बनाती है। HQ-16 एक 3D रडार से लैस होता है, जो लक्ष्यों को स्वतः ट्रैक करता है और मिसाइलों को निर्देशित करता है। इसके साथ ही इसमें ECCM (Electronic Counter-Countermeasures) क्षमता भी होती है, जो दुश्मन के जैमिंग प्रयासों को नाकाम करने में मदद करती है।
चीन की यह सैन्य तैयारी सामरिक दृष्टि से बेहद अहम मानी जा रही है, खासकर ऐसे समय में जब भारत-चीन सीमा पर तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, यह तैनाती चीन की ओर से भारत पर रणनीतिक दबाव बनाने की एक और कोशिश हो सकती है। हालांकि, भारतीय एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं और स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।






