शिव ओम दीक्षित
लखीमपुर खीरी, 24 जून 2025:
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सोमवार को एक अहम फैसला लेते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया। उन्होंने 205 आशा कार्यकर्ताओं और 16 संगिनी की भर्ती के निर्देश दिए हैं। ये फैसला जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में लिया गया, जिसका मकसद जिले में संचारी और वेक्टर जनित रोगों पर लगाम लगाना है।
डीएम ने सभी संबंधित विभागों को मिलकर “विशेष संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान” को ज़मीनी स्तर तक असरदार बनाने के निर्देश दिए। साथ ही आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने और रोगियों की पहचान करने को कहा गया।
इस दौरान डीएम ने संस्थागत प्रसव की समय से रिपोर्टिंग, भुगतान और पोर्टल फीडिंग को अपडेट रखने पर भी ज़ोर दिया। अच्छी खबर ये भी है कि जिले के पाँच आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को अब राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणन (NQAS) मिल गया है। वहीं, सीएचसी निघासन में अब सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा भी शुरू हो गई है। यानी अब जिले में ऐसी सुविधा वाले सीएचसी की संख्या पाँच हो गई है।
स्वास्थ्य सेवाओं में ये सुधार जिले के लोगों के लिए राहत की उम्मीद लेकर आया है।