
लखनऊ, 27 जून 2025:
यूपी की राजधानी स्थित मलिहाबाद थाने से लगभग सौ मीटर दूर एक मकान में अवैध असलहों की फैक्ट्री संचालित होने का राजफाश हुआ है। तीन थानों की पुलिस ने छापा मारा तो आंखें खुलीं रह गईं। यहां बोरियों में भरे हजारों कारतूस व सैकड़ों तमंचे मिले। पुलिस घर के मालिक हकीम सलाहुद्दीन उर्फ लाला से पूछताछ कर रही है।
दवाखाना चला रहा था हकीम सलाहुद्दीन, घर में चल रही संदिग्ध गतिविधियों पर हुआ शक
पुलिस को मलिहाबाद थाना क्षेत्र में रहने वाले हकीम सलाहुद्दीन उर्फ लाला के घर संदिग्ध गतिविधियों के बारे में पता चला था। हालांकि वो एक दवाखना भी चला रहा था लेकिन गोपनीय जांच पड़ताल में शक पुख्ता होता गया आखिरकार बीती रात मलिहाबाद पुलिस के साथ रहीमाबाद और माल थाने की फोर्स ने इलाके की घेराबंदी कर मकान पर धावा बोल दिया। अंदर का नजारा चौकाने वाला था। 5 घंटे चली तलाशी में मकान के अंदर घर गृहस्थी का सामान कम अवैध असलहों की फैक्ट्री का माल ज्यादा नजर आ रहा था।
पत्नी टीचर, बेटी नार्वे में, 72 साल का हकीम पूरे यूपी में करता था सप्लाई
मिर्जागंज इलाके में रहने वाले सलाहुद्दीन उर्फ लाला की उम्र 72 साल है। उसकी पत्नी टीचर है। उसकी दो बेटियों में एक नॉर्वे में है और दूसरी लखनऊ में ही रहकर पढाई कर रही है। छापे के दौरान घर मे पत्नी और बेटी के साथ एक अन्य ओवैस नामक युवक भी मिला। एडीसीपी जितेंद्र दुबे का कहना है कि सलाहुद्दीन को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का पता किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सलाहुद्दीन के घर से कई बोरियों में हजारों कारतूस भरे मिले। वहीं सैकड़ों अवैध तमंचे भी मिले हैं। इनमें पिस्टल राइफल व माउजर भी शामिल हैं। कुछ विदेशी हथियार भी बरामद हुए हैं। बताया गया कि हकीम इन्हें शौक के लिए जुटा कर रखे थे।






