हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 27 जून 2025:
गोरखपुर शहरी क्षेत्र में गुरुवार को बिजली विभाग ने बकायेदारों और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ मेगा ड्राइव चलाया। इस दौरान 88 उपभोक्ताओं की बिजली काट दी गई, जिन पर ₹25.20 लाख का बकाया था। विभाग ने मौके पर ही ₹34.65 लाख की राशि की वसूली भी की।
गोरखनाथ खंड के तहत बिजली चोरी करते हुए चार उपभोक्ताओं को पकड़ा गया। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अधीक्षण अभियंता लोकेंद्र बहादुर सिंह के अनुसार इस विशेष जांच अभियान में मुख्य अभियंता से लेकर विजिलेंस समेत 20 टीमें तैनात शामिल थीं।
ये मोहल्ले रहे चेकिंग के निशाने पर
अभियान के तहत टाउनहॉल, श्री गोरखनाथ, मोहद्दीपुर और राप्तीनगर खंडों के नेतृत्व में काजकपुर, बुद्धविहार पार्ट-सी, राजघाट, हड़हवा फाटक, नसीमन हाटा, भाटी विहार, नॉर्थ, कूड़ाघाट, मोती पोखरा और आवास विकास समेत दर्जनों मोहल्लों में सुबह से चेकिंग की गई।
इन मोहल्लों में बिजली चोरी के मामले
लच्छीपुर, मोहरीपुर, गोरखनाथ और अजयनगर में बिजली चोरी के मामले सामने आए। उपभोक्ता डायरेक्ट कनेक्शन के जरिए 1 से 2 किलोवाट तक बिजली की चोरी कर रहे थे। अजयनगर में एक उपभोक्ता को अस्थायी रूप से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया।
इस दौरान 360 उपभोक्ताओं के परिसरों में स्मार्ट मीटर लगाए गए, जबकि 3 वितरण ट्रांसफॉर्मरों पर भी स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं ताकि बिजली खपत की निगरानी और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा। प्रत्येक सप्ताह एक फीडर की पूरी जांच की जाएगी। विशेष रूप से उन उपभोक्ताओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा जिनका ₹10,000 से अधिक बकाया है।