
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 28 जून 2025:
यूपी के वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में मंडुवाडीह थाने के इंस्पेक्टर भरत उपाध्याय को 35 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया है। बता दें इसी थाने में तैनात दरोगा व सिपाही को कल एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।
घूसकांड ने खोली पुलिस की पोल
मंडुवाडीह थाने के SHO भरत उपाध्याय पर एक नामजद आरोपी के भाई से 35 हजार की घूस लेने का आरोप लगा है। शिकायत मिलते ही पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। बता दें कि इसी थाने के एक दरोगा और सिपाही को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। उपाध्याय की जगह अजय राय वर्मा को मंडुवाडीह थाने का नया SHO नियुक्त किया गया है।
11 अन्य इंस्पेक्टरों पर कार्रवाई, नए दायित्व सौंपे
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने भ्रष्टाचार और लापरवाही को जड़ से उखाड़ने के लिए 11 इंस्पेक्टरों का स्थानांतरण किया है।
– राजकिशोर पांडेय: साइबर क्राइम से हटाकर जल पुलिस प्रभारी।
– संतोष कुमार पासवान: कैंट क्राइम से महिला शाखा व मिशन शक्ति प्रभारी।
– जगदीश कुशवाहा: पुलिस लाइन से साइबर क्राइम थाना प्रभारी।
– योगेंद्र प्रसाद: डायल 112 की जिम्मेदारी।
– दीनानाथ यादव: वाचक, न्यायालय पुलिस आयुक्त।
– सधुवन राम गौतम: जल पुलिस से जन शिकायत प्रकोष्ठ।
– विद्याशंकर शुक्ल: महिला शाखा से मंडुवाडीह अतिरिक्त निरीक्षक।
– विवेक कुमार: रोहनिया से सिगरा थाना अतिरिक्त निरीक्षक।
– सुहैल अहमद: प्रशिक्षण कोर्स के लिए कार्यमुक्त।
बीट सिपाहियों पर भी कार्रवाई के निर्देश
अतिक्रमण और जनशिकायतों में लापरवाही बरतने वाले 10 बीट सिपाहियों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस कमिश्नर ने सभी तबादलों को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया है।