यूपी: विश्वनाथ मंदिर हादसे में चार दरोगा समेत आठ पुलिसकर्मी निलंबित

thehohalla
thehohalla

वाराणसी, 11 अक्टूबर 2024
काशी विश्वनाथ धाम में बीते सात अक्तूबर को धक्कामुक्की के दौरान दो श्रद्धालुओं के बाबा के अरघे में गिरने की घटना का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश डीसीपी (सुरक्षा) सूर्यकांत त्रिपाठी ने वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। जबकि डीसीपी सुरक्षा ने आजमगढ़, गाजीपुर और बलिया के तीन पुलिसकर्मियों के निंलबन के लिए वहां के एसपी को संस्तुति पत्र भेजा है।

जिन पुलिसकर्मियों की खिलाफ कार्रवाई की गयी है वे हैं- चार दरोगा सुरेशचंद्र द्विवेदी, रमाकांत राय, अजीत कुमार सिंह, दुर्गेश कुमार एवं सिपाही भूपेश यादव, वंदना सरोज, सुनैना और प्रीति हैं। एसआई सुरेशचंद्र द्विवेदी और चारों सिपाही वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के हैं, जिनका निलंबन डीसीपी सुरक्षा की संस्तुति पर हुई है। जबकि बलिया के उपनिरीक्षक रमाकांत राय, आजमगढ़ के अजीत कुमार सिंह, गाजीपुर के दुर्गेश कुमार के निलंबन की संस्तुति की गई है।

पिछले सात अक्तूबर, सोमवार को बाबा के स्पर्श दर्शन के दौरान धक्कामुक्की के बीच एक महिला अरघे में गिर पड़ी थी। उसके पीछे खड़ा पुरुष भी अरघे में महिला के ऊपर गिर पड़ा था। दोनों को चोटें भी आईं थीं। मंदिर के वेबसाइट पर लाइव दर्शन का प्रसारण हो रहा था। यह घटना भी लाइव हो गई।

डीसीपी ने बताया कि पुलिसकर्मियों की ड्यूटी गर्भगृह और बाहर थी। मंगला आरती के बाद ये स्पर्श दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं संभाल सके थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *