गिरोह का सरगना इंजीनियरिंग का टॉपर निकला
मयंक चावला
आगरा, 11 अक्टूबर 2024
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की पुलिस ने पहली बार डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसका सरगना इंजीनियरिंग का टॉपर निकला।
पिछले कुछ समय से आगरा जिले में लगातार डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने की घटनाएं बढ़ती जा रही थी।
तमाम प्रयासों के बाद, आगरा की साइबर थाना पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का सरगना इंडिया की अच्छी यूनिवर्सिटी में शुमार एस आर एम यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग का टॉपर छात्र रहा है। इन आरोपियों के द्वारा पीड़ित को मनी लांड्रिंग और ड्रग ट्रांसफर केस में फसाने के नाम पर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इस गिरोह ने पीड़ित रेलवे के रिटायर अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट कर 15 लाख रुपए की ठगी की थी। जबकि एक दिन में कई लोगों से ठगी कर आरोपियों ने दो करोड़ 73 लाख रुपए इकट्ठे कर लिए थे। पुलिस ने आरोपियों के अकाउंट को फ्रीज कर दिया था। आरोपियों द्वारा आम लोगों को लालच देकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था।
डीसीपी सूरज राय ने बताया कि आरोपियों के नाम राजा रफीक, दानिश , कादिर और सोहेल अकरम है। दिल्ली पुलिस ने भी इन आरोपियों को छह बार ठगी के आरोप में जेल भेजा है। सोहेल जुलाई में ही जेल से बाहर जमानत पर आया था। जेल से छुटने के बाद फिर से उसने ठगी की घटनाओं को अंजाम देना शुरु कर दिया। यह गिरोह बेटिंग एप की मदद से ठगी करता था। चार महीने में इस गिरोह ने डिजिटल अरेस्ट कर 4 करोड रुपए की अधिक की ठगी पीड़ितों से कर चुके हैं पुलिस ने उनके पास से एक लैपटॉप , एक मेक बुक ,दो आईफोन, फर्जी नियुक्ति पत्र और गिरफ्तारी प्रपत्र आदि बरामद किए हैं।
डीसीपी सिटी ने साइबर थाना पुलिस को 25000/– रुपए का नगद इनाम भी दिया है।