Uttar Pradesh

वाराणसी: लापता किन्नर का शव कुएं से बरामद, किन्नरों में उबाल, जमकर काटा बवाल

वाराणसी, 18 सितंबर:

अंशुल मौर्य,

वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र के पिलोरी गांव में बुधवार की सुबह एक कुएं से शव बरामद होने पर इलाके में सनसनी फैल गई। बरामद शव किन्नर का बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में लगी हुई है। किन्नर की पहचान रोहनियां के रहने वाले चंदन उर्फ चांदनी के रूप में हुई। पुलिस ने आंशका जताई शव को देखकर लगता है किन्नर की पीट-पीटकर हत्या हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। वहीं, किन्नर का शव मिलने पर उसके साथी किन्नरों ने वाराणसी-प्रयागराज मार्ग पर जमकर हंगामा किया। सड़क चक्का जाम करके बवाल काट रहे किन्नरों पर पुलिस ने लाठी फटकारकर खदेड़ा।

पुलिस के मुताबिक, किन्नरों के दो गुटों के विवाद में मृतक चंदन उर्फ चांदनी को कछवां थाना क्षेत्र ले जाकर मार पीट करने एवं हत्या कर लाश पिलोरी में फेंक देने के तथ्य प्रकाश में आए हैं। चंदन पटेल उर्फ चांदनी (21) पुत्र राजबन पटेल निवासी बच्छाव (रोहनिया) 14 सितंबर से लापता था। घर से नाच गाना के प्रोग्राम में जाने लिए कह कर गया था। बुधवार को लापता किन्नर की लाश पिलोरी गांव के ईंट भट्ठे के समीप खेत में कुएं में ग्रामीणों द्वारा देखा गया। सूचना पर मिर्जामुराद पुलिस के साथ पहुंचे एडीसीपी अकाश पटेल ने कुएं से शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया।

एडीसीपी ने बताया कि मृतक के हाथ में चंदन नाम का टैटू था, जिसकी वजह से उसकी शिनाख्त हुई। घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के पिता व भाई ने बताया कि चार दिन पूर्व शहनाज नाम का किन्नर ने एक प्रोग्राम में जाने के लिए कह कर रखौना स्थित रिंग रोड के पास से उसको ऑटो में बैठा कर ले गया था। उसके बाद से ही भाई लापता था। जिसका मुकदमा कछवा बाजार थाने में पंजीकृत है। परिवार वालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके साथियों ने ही बेटे की हत्या की है। पुलिस ने दो किन्नरों को हिरासत में लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि कुछ दिन पहले ही किन्नरों के दो गुटों में विवाद के बाद मारपीट हुई थी। इसी विवाद के चलते चांदनी की हत्या की गई। शव की पहचान न हो सके, इसलिए उसे कुएं में फेंक दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button