
लखनऊ, 30 जून 2025:
देश की सेमी-हाई स्पीड ट्रेन, वंदे भारत एक्सप्रेस पर शरारती तत्वों द्वारा पथराव की घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला लखनऊ आउटर का है, जहाँ आनंदविहार जा रही वंदे भारत ट्रेन (गाड़ी संख्या 22425) पर पथराव किया गया। इस घटना से चेयरकार बोगी के यात्री सहम गए।
यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना तब हुई है, जब वंदे भारत एक्सप्रेस की कड़ी निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाती है। आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) इन कैमरों की मदद से पहले भी कई पत्थरबाजों को गिरफ्तार कर चुकी है। हाल के दिनों में प्रयागराज और मेरठ जैसे शहरों में भी इस ट्रेन पर पत्थरबाजी के कई मामले सामने आए हैं, और अब लखनऊ में भी ऐसी घटना दर्ज की गई है।
शनिवार शाम को, अयोध्या-आनंदविहार वंदे भारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22425) चारबाग से रवाना हुई। ट्रेन जैसे ही आलमबाग पश्चिम केबिन के पास पहुँची, बोगी सी-11 की सीट संख्या 30, 31 और 32 के सामने वाली खिड़की पर पत्थर चला दिया गया। इस पथराव के कारण चेयरकार बोगी सी-11 का शीशा टूट गया। एक यात्री ने तुरंत इसकी शिकायत आरपीएफ कंट्रोल रूम में दर्ज कराई। आरपीएफ ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और FIR दर्ज कर ली है।






