Uttar Pradesh

यूपी स्वास्थ्य सेवा में बना रहा नया कीर्तिमान : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पेश की प्रगति रिपोर्ट

लखनऊ, 30 जून 2025:

यूपी स्वास्थ्य क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। बहुत जल्द देश में शीर्ष स्थान प्राप्त करेगा। यह दावा प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन 2024-25 (मार्च 2025 तक) की प्रगति रिपोर्ट पेश करते हुए किया। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले की स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति किसी से छिपी नहीं थी, लेकिन आज यूपी के नागरिकों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मिल रही हैं।

डिप्टी सीएम ने बताया कि राज्य के 6022 प्रसव केंद्रों में से 424 केंद्रों को सिजेरियन प्रसव सुविधा के साथ एफआरयू (प्रथम रेफरल यूनिट) के रूप में सक्रिय किया गया है। जननी सुरक्षा योजना के तहत 24.43 लाख प्रसव कराए गए। जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत 60.63 लाख महिलाओं को निशुल्क दवाएं, 18.94 लाख को भोजन और 47.82 लाख की निःशुल्क जांच कराई गई।

गर्भवती महिलाओं और नवजातों के लिए व्यापक पहल

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 2050 स्वास्थ्य इकाइयों पर 52,000 से अधिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए, जिसमें 3.96 लाख जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान की गई। नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए 75 जिलों में 115 सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट (SNCU) चलाई जा रही हैं, जिनमें अब तक 1.36 लाख नवजातों का इलाज हुआ है।

पोषण पुनर्वास एवं टीकाकरण में भी प्रगति

प्रदेश में 84 पोषण पुनर्वास केंद्र संचालित हैं, जहां गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों का इलाज किया गया। नियमित टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 57.52 लाख लक्षित बच्चों के मुकाबले 58.59 लाख बच्चों को पूर्ण प्रतिरक्षण दिया गया। ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा के माध्यम से 4.26 करोड़ लोगों ने परामर्श प्राप्त किया। 75 अस्पतालों में निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है, जिससे 30 हजार से अधिक मरीजों को 28.53 लाख सत्रों में डायलिसिस दी गई। वहीं, 76 अस्पतालों में सीटी स्कैन की मुफ्त सुविधा से 34.65 लाख स्कैन किए गए।

102 एम्बुलेंस सेवा के तहत 2270 एम्बुलेंस द्वारा 1.65 करोड़ लाभार्थियों को सेवाएं दी गईं, जबकि 108 एम्बुलेंस सेवा से 61.35 लाख लोगों को लाभ मिला। अस्पतालों में सुरक्षा के लिए 2506 गार्ड तैनात किए गए हैं। प्रदेश में राष्ट्रीय मलेरिया, क्षय, दृष्टिहीनता नियंत्रण, और ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं जनसामान्य तक सरलता से पहुंच रही हैं।

डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य हर वर्ग को सुलभ, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है, और इस दिशा में निरंतर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button