National

करोड़ों की दौलत के मालिक हैं मोहम्मद शमी, हसीन जहां को देंगे 3 करोड़ रुपए

कोलकाता, 2 जुलाई 2025
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह क्रिकेट नहीं, बल्कि उनका तलाक है। कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब उन्हें अपनी पूर्व पत्नी हसीन जहां को हर महीने ₹4 लाख की राशि गुज़ारे के तौर पर देनी होगी। इसके अलावा बीते सात सालों का कुल ₹3.36 करोड़ का भुगतान भी उन्हें करना होगा।

शमी को अपनी पूर्व पत्नी को ₹1.5 लाख और बेटी आयरा के भरण-पोषण के लिए ₹2.5 लाख हर महीने देने होंगे। इस फैसले के तहत उन्हें पिछले सात वर्षों की बकाया राशि एकमुश्त चुकानी पड़ेगी।

अब सवाल उठता है कि क्या शमी इतनी बड़ी रकम दे सकते हैं? इसका जवाब है – हां। शमी भारतीय क्रिकेट के उन खिलाड़ियों में गिने जाते हैं जो मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह जबरदस्त कमाई करते हैं। उनकी कुल संपत्ति ₹55 से ₹65 करोड़ के बीच आंकी गई है।

वर्तमान में वह बीसीसीआई के ग्रेड A कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं, जिससे उन्हें सालाना ₹5 करोड़ की रिटेनर फीस मिलती है। इसके अलावा प्रत्येक टेस्ट, वनडे और टी20 मैच के लिए अलग से मैच फीस दी जाती है।

आईपीएल भी उनकी कमाई का बड़ा स्रोत है। 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें ₹10 करोड़ में खरीदा था। अब तक आईपीएल से उनकी कुल कमाई ₹50 करोड़ से अधिक हो चुकी है।

ब्रांड एंडोर्समेंट की बात करें तो शमी Nike, Puma, CEAT Tyres, Vision 11 जैसे नामी ब्रांड्स से जुड़े हैं और हर एंडोर्समेंट के लिए ₹1 करोड़ तक चार्ज करते हैं। इस तरह विज्ञापनों से उनकी सालाना कमाई ₹20 करोड़ से ज्यादा मानी जाती है।

इस तरह, चाहे क्रिकेट हो या विज्ञापन, मोहम्मद शमी की कमाई का नेटवर्क उन्हें इतनी बड़ी रकम देने में पूरी तरह सक्षम बनाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button