नई दिल्ली, 2 जुलाई 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह पांच देशों की महत्वपूर्ण यात्रा के लिए रवाना हो गए। आठ दिन तक चलने वाली इस यात्रा का उद्देश्य वैश्विक दक्षिण (Global South) के देशों के साथ भारत के रणनीतिक और आर्थिक संबंधों को मज़बूत करना है। इस दौरे में पीएम मोदी घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा करेंगे, जहां वे प्रमुख नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
यात्रा की शुरुआत प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय घाना यात्रा से हुई है। 2 से 3 जुलाई तक घाना प्रवास के दौरान वह वहां के राष्ट्रपति से मिलकर ऊर्जा, रक्षा और व्यापार सहयोग पर चर्चा करेंगे। पिछले तीन दशकों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की घाना यात्रा है।
3 से 4 जुलाई को पीएम मोदी त्रिनिदाद एंड टोबैगो पहुंचेंगे। यहां वे राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर से मुलाकात करेंगे। वर्ष 1999 के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस देश की पहली यात्रा है। वह यहां की संसद को भी संबोधित कर सकते हैं।
इसके बाद, 4 से 5 जुलाई तक पीएम अर्जेंटीना का दौरा करेंगे, जहां उनकी मुलाकात राष्ट्रपति जेवियर माइली से होगी। दोनों नेता रक्षा, कृषि, ऊर्जा और निवेश जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर बातचीत करेंगे।
ब्राजील पीएम मोदी की इस यात्रा का चौथा पड़ाव होगा, जहां वे 5 से 8 जुलाई तक रुकेंगे। वे राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा के आमंत्रण पर ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सम्मेलन रियो डी जेनेरियो में आयोजित किया जाएगा, जहां पीएम की अन्य वैश्विक नेताओं से भी बैठकें प्रस्तावित हैं।
यात्रा का अंतिम चरण नामीबिया में होगा, जहां पीएम मोदी राष्ट्रपति नेटुम्बो नांदी नदैतवा से मुलाकात करेंगे और संसद को संबोधित कर सकते हैं।
भारत इस यात्रा के ज़रिए ग्लोबल साउथ में नेतृत्वकारी भूमिका निभाने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।