
लाजपत नगर, दिल्ली | 3 जुलाई 2025
दिल्ली के लाजपत नगर इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला और उसके 14 वर्षीय बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई. यह वारदात मंगलवार देर रात की बताई जा रही है, जबकि बुधवार सुबह दोनों की खून से सनी लाशें घर के अंदर मिलीं. मृतकों की पहचान 42 वर्षीय रुचिका और उनके बेटे कृष के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, मां-बेटे की हत्या उनके घर में काम करने वाले नौकर ने की. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मालकिन द्वारा डांटने पर उसे गुस्सा आ गया और उसने धारदार हथियार से दोनों की जान ले ली. घटना के बाद आरोपी ने घर को बाहर से बंद कर दिया और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है.
इस वारदात की जानकारी मृतका के पति ने पुलिस को दी, जब वे रात को घर पहुंचे. उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजा बाहर से बंद था और खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला. पुलिस को बुलाया गया, जिन्होंने दरवाजा तोड़ा. अंदर का नजारा देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया. रुचिका का शव बेडरूम में और बेटे कृष का शव बाथरूम में खून से लथपथ मिला.
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. प्रारंभिक जांच में यह एक पूर्व नियोजित हत्या प्रतीत हो रही है. आरोपी की पहचान और गिरफ्तार होने की खबर के बाद इलाके में थोड़ी राहत की सांस जरूर ली गई है, लेकिन घर के अंदर हुई इस निर्मम वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहला कर रख दिया है.
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है. वहीं, इलाके के लोग अभी भी इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं और गहरी चिंता में हैं कि भरोसे का रिश्ता कैसे खून में बदल गया.






